नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया। इससे पहले इसके 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया था। पहली तिमाही में मजबूत आर्थिक वृद्धि के साथ यह अनुमान बढ़ाया गया है, जो अमेरिका के ट्रंप टैरिफ प्रभाव को सीमित करेगा। हालांकि, आईएमएफ ने अपनी विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में 2026-27 के लिए वृद्धि दर के अनुमान को 0.2 प्रतिशत घटाकर 6.2 प्रतिशत कर दिया है।क्या है रिपोर्ट में? आईएमएफ रिपोर्ट में कहा गया-जुलाई के विश्व आर्थिक परिदृश्य की अपडेटेड रिपोर्ट की तुलना में, 2025 के लिए वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ाया गया है। इसमें पहली तिमाही की मजबूत वृद्धि जुलाई से भारत से आयात पर अमेरिकी शुल्क दर में वृद्धि की भरपाई से कहीं...