नई दिल्ली, जनवरी 7 -- ऑटोमोबाइल की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक वर्ल्ड कार अवार्ड 2026 (World Car Awards 2026) के फाइनलिस्ट्स की घोषणा कर दी गई है। खास बात यह है कि भारत में बनी हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) ने इस ग्लोबल लिस्ट में जगह बनाकर देश का नाम रोशन किया है। हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) ने टॉप-5 2026 वर्ल्ड अर्बन कार के फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है। इन अवॉर्ड्स के लिए 33 देशों के 98 ऑटो जर्नलिस्ट्स की जूरी ने सीक्रेट वोटिंग के जरिए कारों का चयन किया। बता दें कि हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) इससे पहले ऐको ड्राइव अवार्ड 2026 (Acko Drive Awards 2026) में 'कार ऑफ द ईयर' भी बन चुकी है। यह भी पढ़ें- मारुति सुजुकी ने एक झटके में इन 3 पॉपुलर कारों को कर दिया सस्ताटॉप-10- 2026 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर फाइनलिस्ट इन 10 कारों में से...