पटना, सितम्बर 7 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा है कि केरल से कश्मीर तक इंडिया गठबंधन सारी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तोड़ कर सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए और बिहार की अस्मिता पर चोट नहीं कर रहा है, बल्कि भारत की आत्मा पर वार कर रहा है। चौधरी ने रविवार को जारी बयान में कहा कि अशोक स्तंभ और सम्राट अशोक बिहार के ही नहीं, भारत की गौरवशाली विरासत हैं। बिहार और भारत की जनता इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में पिछले सप्ताह राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को अपशब्द कहा गया, फिर केरल कांग्रेस ने बीड़ी से जोड़कर बिहार का अपमान किया। अब कश्मीर में अशोक स्तंभ की आकृति से तोड़फोड़ की गई। हाल की सारी घटनाएं संयोग नहीं, बल्कि महागठबंधन के भारत तोड़ो अभ...