मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस अवसर पर सोमवार को मुजफ्फरपुर स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी ने डॉ. मुखर्जी के योगदान को याद किया और उन्हें नमन किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि डॉ. मुखर्जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि भारत की आत्मा के सजग प्रहरी थे। उनकी विचारधारा में राष्ट्र सर्वोपरि था। श्रद्धांजलि सभा के बाद दो मिनट का मौन रखकर सभा की समाप्ति की गई। मौके पर रंजन ओझा, राजीव लोचन कुमार, पीएन सिंह आजाद, अजय चौधरी, अशोक झा, मो. अफरीदी, कुमार अमन राज, निखिल स्वराज, प्रियांशु श्रीवास्तव, आयुष कुमार, आशीष कुमार, साहिल कुमार आदि उप...