दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा, नगर संवाददाता। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना स्नातकोत्तर इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सामूहिक गान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में संपूर्ण 'वंदे मातरम' गीत का गायन किया। कार्यक्रम में देशभक्ति, सांस्कृतिक गौरव और मातृभूमि के प्रति समर्पण का अद्भुत वातावरण बना रहा। इस अवसर पर ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. कुणाल कुमार झा ने कहा कि 'यह गीत राष्ट्रभक्ति और मातृभूमि के प्रति समर्पण का प्रतीक है।' व्याकरण तथा साहित्य विभागाध्यक्ष प्रो. दयानाथ झा ने बताया कि 'अंग्रेजी शासन में इस गीत पर प्रतिबंध लगा था, किंतु आज यह हमारे स्वाभिमान का प्रतीक है। धर्मशास्त्र विभागाध्यक्ष प्...