चंदौली, जुलाई 7 -- पीडीडीयू नगर, हिटी। जिले में जगह- जगह रविवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। वही उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। शहाबगंज प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा स्थित पंचायत भवन परिसर में भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिंकू विश्वकर्मा की अध्यक्षता में डाक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी शिक्षाविद, बुद्धिजीवी व राष्ट्रवादी राजनेता थे। देश की स्वतंत्रता और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसमें विजय शंकर पाण्डेय, प्रकाश मौर्य, हृदय नारायण सिंह, अश्वनी जायसवाल, जितेन्द्र चौहान,विपिन सिंह, राजेश सिंह,किरण देवी, सूर्य नारायण, ओमप्रकाश सिंह, किरण मौर्य आदि शामिल रहे। संच...