नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार, 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच में भी अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो शुभमन गिल और गौतम गंभीर पर बड़ा कलंक लग सकता है। सीरीज का पहले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है, अगर तीसरे और आखिरी मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ता है तो कंगारू इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर भारत का सूपड़ा साफ कर देंगे। वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने द्वीपक्षीय सीरीज में कभी भारत का सूपड़ा साफ नहीं किया है। यह भी पढ़ें- तिलक वर्मा को हो गई थी जानलेवा बीमारी, डॉक्टर ने कहा था कुछ देर और हो जाती तो... जी हां, भारत आखिरी बार 1984 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक भी मैच जीतने...