गाजीपुर, जनवरी 24 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। यूपी दिवस के मौके पर विकास भवन के पास स्थित आडिटोरियम में तीन दिवसीय 'विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत' थीम पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारम्भ अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ने किया। उन्होंने कहा कि यह भारत का हृदय प्रदेश है। यह धरा काशी विश्वनाथ, श्रीकृष्ण और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की धरा है। यहां से भगवान बुद्ध का संदेश लोकमंगल के लिए प्रसारित हुआ था। हम लोग उत्तर प्रदेश को विकसित उत्तर प्रदेश बनाने का संकल्प लेंगे ताकि उत्तर प्रदेश आधुनिक भारत में एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में स्थापित हो। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि 24 जनवरी 1950 वह दिन है जब यूनाइटेड प्रोविंसेस आगरा एवं अवध को बदलकर वर्तमान स्वरूप में उत्तर प्रदेश का पुनर्गठन हुआ था। उसी समय से इस दिन क...