इस्लामाबाद, मई 2 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत के सख्त रुख ने पाकिस्तान को परेशान कर दिया है। अब तक भारत ने हमले जैसा कोई ऐक्शन नहीं लिया है, लेकिन पाकिस्तान खौफ के साये में जी रहा है। भारत की सीमा से लगते पंजाब प्रांत से लेकर अफगानिस्तान से सटे खैबर पख्तूनख्वा राज्य तक में डर है। पाकिस्तान की सरकार और नागरिकों को डर है कि भारत की तरफ से कभी एयर स्ट्राइक हो सकती है और यह हवाई हमले खैबर पख्तूनख्वा तक मार करने वाले हो सकते हैं। खैबर पख्तूनख्वा के सिविल डिफेंस विभाग ने राज्य के सभी 29 जिलों को आदेश जारी किया है कि इलेक्ट्रिक सायरन तैनात किए जाएं और यदि किसी में कोई गड़बड़ी है तो उन्हें ठीक करा लिया जाए। ऐसा इसलिए ताकि किसी भी हमले की स्थिति में जनता को अलर्ट किया जा सके। 29 जिलों में कुल 50 इलेक्ट्रिक सायरन की व्यवस्था है। खैबर के सिवि...