देहरादून, अक्टूबर 31 -- देहरादून। उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष के मौके पर दून में 1, 2, 3 नवंबर को कॉमेडी फेस्ट का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय डेरा कमेटी फेस्ट में भारतीय टीवी जगत के जाने-माने कॉमेडी सुपरस्टार्स अपने हंसी भरी मजाकिया प्रस्तुतियों से दर्शकों को गुदगुदायेंगे। जिसमें सुनील ग्रोवर, जाकिर खान, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर, चिंकी मिंकी, गोपाल दत्त और परितोष त्रिपाठी जैसे कलाकार लाइव शो के माध्यम से मंच पर धमाल मचाएंगे। मालसी स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में फेस्ट की जानकारी देते हुए शो के आयोजक भारत कुकरेती ने बताया कि द कपिल शर्मा शो से चर्चा में आए यह सभी कलाकार पहली बार देहरादून में शानदार प्रस्तुति के लिए तैयार हैं। कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा को लोग धर्म, सनी के कैरेक्टर से जानते हैं। सुनील ग्रोवर क...