नई दिल्ली, अगस्त 20 -- रूसी दूतावास में प्रभारी रोमन बाबुश्किन ने बुधवार को अमेरिका को खूब सुनाया है। उन्होंने रूसी कच्चे तेल की खरीद पर अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए हुए टैरिफ पर प्रतिक्रिया दी। वहीं दूसरी तरफ लोकसभा में सरकार द्वारा पेश किए एक बिल को लेकर हंगामा मचा हुआ है। किरण रिजिजू पर एक महिला सांसद ने मारपीट और धक्का मुक्की के आरोप लगाए हैं।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ: पश्चिमी देश आलोचना कर रहा है तो... भारत का सपोर्ट कर रूसी दूत ने US को सुनाया नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास में प्रभारी रोमन बाबुश्किन ने बुधवार को रूसी कच्चे तेल की खरीद पर अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ पर प्रतिक्रिया दी। बाबुश्किन ने अमेरिका के टैरिफ निर्णय और रूसी कच्चे तेल की खरीद को लेकर नई दिल्ली पर दबाव की आलोचना करते हुए कह...