नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- ICC Women Cricket World Cup semi final Matches- भारत ने न्यूजीलैंड को आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 24वें मुकाबले में 53 (DLS) रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने नॉकआउट में अपनी जगह पक्की की थी। हालांकि सेमीफाइनल का शेड्यूल अभी भी साफ नहीं हो पाया है, मगर यह साफ हो गया है कि भारत पहला सेमीफाइनल खेलने वाला है। आईए इसके पीछे का कारण समझते हैं। यह भी पढ़ें- भारत ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट, न्यूजीलैंड समेत ये 4 टीमें बाहर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया फिलहाल 6 मैचों में इतने ही अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है। ...