नई दिल्ली, फरवरी 7 -- - केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि भारत सरकार विमानन क्षेत्र में विनिर्माण को गति देने के प्रति प्रतिबद्ध नई दिल्ली। विशेष संवाददाता विमानन क्षेत्र में घरेलू स्तर पर विनिर्माण को गति देने के उद्देश्य से शुक्रवार को केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में घरेलू उत्पादन को मजबूत करने और विमान से जुड़े विनिर्माण के क्षेत्र में भारत की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने पर चर्चा की गई। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि एयरोस्पेस क्षेत्र में मेकन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण के तहत हम विनिर्माण को प्रोत्साहन देन की दिशा में काम कर रहे हैं। मंत्री ने उद्योग हितधारकों को एक व्यापक और समावेशी रोडमैप विकसित करने के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमने एक दोहरी-आय...