गया, सितम्बर 12 -- मगध विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को दो दिवसीय 'भारत में लोकतंत्र, चुनाव और दलगत राजनीति विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. एसपी शाही ने कहा कि भारत का लोकतंत्र अन्य पड़ोसी देशों की तुलना में अधिक परिपक्व है। लेकिन, जातिगत राजनीति अब भी चुनौती बनी हुई है। उन्होंने युवाओं से लोकतंत्र को जाति की सीमाओं से मुक्त कर सशक्त बनाने की अपील की। मुख्य वक्ता प्रो संजय कुमार पूर्व निदेशक, सीएसडीएस, नई दिल्ली ने बिहार की राजनीतिक चेतना को ऐतिहासिक बताया और कहा कि भारत में दल आधारित लोकतंत्र मजबूत हुआ है, जिसमें चुनाव चिन्ह की भूमिका अहम है। मुख्य अतिथि प्रो. ममता चंद्रशेखर प्राचार्य प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय इंदौर ने ...