नई दिल्ली, मई 6 -- भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता: - समझौते के जरिए व्यापार, निवेश, नवाचार और रोजगार के अवसर होंगे पैदा - यूके में काम करने वाले भारतीयों को सामाजिक सुरक्षा भुगतान से मिलेगी तीन साल की छूट नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत- यूनाइटेड किंगडम (यूके) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) और दोहरा योगदान संधि समझौता से जुड़ी वार्ता सफलतापूर्क संपन्न हो गई है। अब जल्द ही समझौता जमीनी स्तर पर अमल में आएगा। भारत के लिहाज से यह समझौता काफी अहम माना जा रहा है। इससे भारत का यूके को होने वाला 99 फीसदी निर्यात शुल्क मुक्त (शून्य शुल्क) हो जाएगी, जिससे दोनों पक्षों के बीच व्यापार, निवेश और नवाचार को बढ़ावा मिलेगी। देश के आर्थिक विकास को गति मिलेगी तो वहीं युवाओं के लिए कारोबार के रास्ते रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। आर्थिक लिहाज से समझौत...