गोरखपुर, मार्च 8 -- गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन विभाग में 'भारत म्यांमार रणनीतिक संबंध विषय पर शनिवारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. विनोद सिंह ने कहा कि म्यांमार दक्षिण पूर्व एशिया में स्थित भारत का एक महत्वपूर्ण सहयोगी राष्ट्र है। ये दक्षिण पूर्व एशिया में प्रवेश के लिए एक स्थलीय पुल का कार्य करता है। शोध छात्रा प्रतिमा यादव ने 'भारत-म्यांमार ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आर्थिक एवं राजनीतिक सम्बन्धों पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रो. प्रदीप यादव, प्रो. सतीश चंद्र पांडेय, प्रो हर्ष सिन्हा, प्रो. श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ विजय कुमार, डॉ अभिषेक सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...