गया, अगस्त 5 -- गया कॉलेज के प्रबंधन विभाग में मंगलवार को राष्ट्रीय लक्ष्य 'विकसित भारत 2047 को ध्यान में रखते हुए दो महत्त्वपूर्ण शैक्षणिक सत्रों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों में नवाचार, दक्षता और स्व-रोजगार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) एवं सामरिक प्रशिक्षक व परामर्शदाता संघ (एसटीएमए) के संयुक्त बैनर तले कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गया कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि भारत का भविष्य युवाओं की आत्मनिर्भरता और नवाचार पर आधारित होगा। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे नौकरी पाने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनने का संकल्प लें। पहले सत्र में "लीन प्रबंधन कार्यशाला" का आयोजन राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, पटना की क...