नई दिल्ली, फरवरी 23 -- अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा बार-बार यूएसएड का मुद्दा उठाकर भारत का नाम लिए जाने पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाए हैं। विवाद के बीच कांग्रेस ने रविवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका से फर्जी खबरें फैलाकर देश को बदनाम कर रही है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री जयशंकर को घेरते हुए कहा कि एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप लगातार देश का अपमान कर रहे हैं, पीएम और विदेश मंत्री इस पर चुप क्यों हैं। कांग्रेस की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को भाजपा की तरफ से खारिज कर दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी बात रखते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने लिखा, "भाजपा झूठों और अनपढ़ों की बारात है। जिस 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर भाजपाई और समर्थक उछल रहे थे, वो खबर तो फर्जी निकली। वर्ष 2022 में 2.1 करोड़ अमेरि...