नई दिल्ली, मई 9 -- पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (LoC) पर की गई भीषण मोर्टार फायरिंग और गोलाबारी में जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में 16 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 59 अन्य घायल हुए हैं। यह घटना उस समय हुई जब सीमावर्ती गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का कार्य अभी चल ही रहा था। पाकिस्तानी सेना की यह गोलाबारी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 6 और 7 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद हुई। इसके जवाब में भारतीय सेना और बीएसएफ ने भी कड़ी जवाबी कार्रवाई की। पूंछ शहर एलओसी से महज 2-3 किमी दूर है। कभी इस तरह की गोलाबारी का शिकार नहीं हुआ था, लेकिन इस बार पाकिस्तान ने सीधे नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया। हमले में मारे गए अधिकतर लोग सीमा से सटे गांवों के निवासी थे, जिन्हें अभी तक पूरी तरह ...