नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- Portronics Conch One Launched: अगर आपको अपनी आवाज में गाने रिकॉर्ड करना या फिर व्लॉगिंग करना पसंद है, तो पोर्ट्रोनिक्स का नया डिवाइस आपके लिए है। दरअसल, पोर्ट्रोनिक्स ने भारतीय बाजार में भारत का पहला टाइप-सी वायर्ड कराओके ईयरफोन, कॉन्च वन, लॉन्च किया है। यह दिखने में तो नॉर्मल ईयरफोन जैसा है लेकिन कि यह बेहतरीन ऑडियो परफॉर्मेंस प्रदान करता है और इसे अलग-अलग कामों के लिए यूज किया जा सकता है, जो इसे म्यूजिक सुनने के साथ-साथ कराओके सिंगिंग, वीडियो रिकॉर्डिंग, ऑनलाइन क्लासेस और व्लॉगिंग के लिए परफेक्ट बनाता है।माइक में 8 अलग-अलग साउंड मोड कॉन्च वन की खासियत इसका बिल्ट-इन कराओके माइक है। इस माइक में 8 अलग-अलग साउंड मोड का सपोर्ट मिलता है, जिसमें प्रोफेशनल, सिंगर, थिएटर, एकॉस्टिक और मेलोडी शामिल हैं, जिनकी मदद से यूजर आ...