लखनऊ, फरवरी 24 -- -पहला चरण जून से शुरू होगा लखनऊ, विशेष संवाददाता भारत का पहला एआई-रेडी डेटा सेंटर लखनऊ में चार चरणों में बनाया जाएगा। इसका पहला चरण जून में शुरू होगा। भारत के अग्रणी डेटा सेंटर प्रदाता, सिफी इनफिनिट स्पेस लिमिटेड इसे तैयार कर रहा है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को कहा है कि राज्य सरकार लखनऊ में उत्तर प्रदेश का पहला एआई सिटी बना रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में निवेश अनुकूल वातावरण बना है। इस एआई डेटा सेंटर की स्थापना होने के बाद प्रदेश में आईटी सेक्टर में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। उत्तर प्रदेश ने आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ, आईआईटीबीएचयू और आईआईआईटी इलाहाबाद के प्रतिभा केंद्रों का उपयोग कर एक एआई पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के मिशन की शुरुआत की है। इस एआई हब एज डेटा सेंटर के माध्यम से ...