नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में हुए एशिया कप मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मैच में शुरू से लेकर आखिर तक भारत का दबदबा रहा। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तानी फैन अपनी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए खूब शोर मचा रहे थे। मैच भारत के पक्ष में एकतरफा होते देख पाकिस्तानी फैन मायूस होने लगे। इसी दौरान एक फैन ने अपनी जर्सी ही बदल ली। उसने पाकिस्तानी टीम की जर्सी को निकाला तो नहीं, लेकिन उसके ऊपर से भारतीय टीम की जर्सी पहनकर सूर्यकुमार यादव ब्रिगेड को चीयर करने लगा। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इससे पहल पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी ने 16 गेंदों में 33 रन की ताबड़तोड़ नाबाद...