रुडकी, फरवरी 20 -- मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में आयोजित शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को योगाभ्यास से शुरुआत हुई। इसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गुरुवार को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पायल अग्रवाल के नेतृत्व में ग्राम शफीपुर में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं ने योगाभ्यास किया। उसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना की थीम यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी एंड यूथ फॉर माय भारत पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्र में आईआईटी रुड़की की आईपीआर चेयर की अधिकारियों द्वारा महिला उद्यमिता एवं नवाचार पर एक व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए भारत का नवाचार की दुनिया में अपना स्थान मजबूत करना बहुत आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...