मुजफ्फर नगर, मार्च 24 -- उप्र में योगी सरकार के आठ वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर जिले में भारत का ग्रोथ इंजन थीम पर मंगलवार से नुमाइश मैदान में तीन दिवसीय वृहद मेले का आयोजन किया जा रहा है। सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगगी। सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को टूल किट, ऋण व चेक वितरित किए जाएंगे। ऐसे में सोमवार को डीएम , डीआईजी/एसएसपी, सीडीओ एवं एडीएम प्रशासन ने नुमाइश मैदान में होने वाले मेले की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए। इससे पूर्व विकास भवन में डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सभी विभागीय अधिकारियों की एक बैठक हुई। जिसमें प्रदेश के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष...