नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने एक खरा सच बयां किया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल में किसी टीम की बागडोर संभालना भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनने का क्राइटेरिया नहीं है। उन्होंने कहा कि आईपीएल फाइनल में टीम को पहुंचाने से भी कोई भारत की कप्तानी का दावेदार नहीं बनता। उन्होंने सूर्यकुमार यादव का उदाहरण दिया, जो फिलहाल भारतीय टी20 टीम में कप्तान हैं। सूर्या इंडियन प्रीमियर लीग में किसी टीम के कप्तान नहीं हैं। उन्होंने नियमित कप्तान की गैर मौजदूगी में आईपीएल में सिर्फ दो मैचों में मुंबई इंडियंस (एमआई) की कप्तानी की है। संदीप आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का हिस्सा हैं। वह साल 2015 में भारत के लिए दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। संदीप ने क्रिकट्रैकर से कहा, "देखिए, यह बेतुकी बहस है कि एक कप्तान के तौर पर उन्होंने अपनी टीम...