नई दिल्ली, अगस्त 7 -- भारत को तीर्थों का देश माना जाता है। यहां कई ऐसे मंदिर और उनसे जुड़ी अनोखी मान्यताएं हैं, जो श्रद्धालुओं को कई बार हैरान कर देती हैं। ऐसा ही एक अनोखा मंदिर तमिलनाडु में भी स्थित है। भगवान शिव के इस फेमस मंदिर में लोग अपनी दिल से जुड़ी बीमारियों को ठीक करवाने के लिए आते हैं। आप सोच रहे होंगे ऐसा कौन सा मंदिर है जहां भगवान शिव के दर्शन मात्र से लोगों की हार्ट प्रॉब्लम ठीक हो जाती हैं तो आपको बता दें, इस जादुई मंदिर का नाम हृदयलीश्वर मंदिर है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भगवान शिव के दर्शन मात्र से हाई बीपी, हार्ट ब्लॉकेज जैसी दिल से जुड़ी समस्याएं ठीक हो जाती हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर द टेम्पल गर्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि हर साल इस मंदिर में दिल...