नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- भारत ने डिफेंस सेक्टर में एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। हम उन चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो हाई-पावर लेजर हथियारों से फिक्स्ड-विंग ड्रोन और स्वार्म ड्रोन को मार गिरा सकते हैं। ये धमाकेदार कामयाबी Mk-II(A) लेजर-डायरेक्टेड एनर्जी वेपन सिस्टम के ट्रायल में दिखी, जो कर्नूल के नेशनल ओपन एयर रेंज में हुई। इसने मिसाइल, ड्रोन और छोटे प्रोजेक्टाइल्स को नाकाम करने की टेक्नोलॉजी को मास्टर कर लिया है। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के अधिकारियों ने बताया, 'इस सफलता ने भारत को अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों के खास क्लब में ला खड़ा किया है, जो हाई-पावर लेजर-DEW टेक्नोलॉजी रखते हैं।' यह भी पढ़ें- '2 रुपये लेकर ट्वीट करने वालों, जरा ध्यान से सुनो.'; विनेश फोगाट का करारा जवाब यह भी पढ़ें- 'बोलो जय श्...