मेरठ, मई 9 -- शुक्रवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर गढ रोड स्थित भगवती फार्म हाउस में शौर्य महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के बाद भगवती फार्म हाउस से शौर्य यात्रा का शुभारंभ पूर्व राज्य सभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर के उद्बोधन से हुआ। विजयपाल तोमर ने महाराणा प्रताप के बलिदान का जिक्र करते हुए लोगों को पाकिस्तान की गलत नियति पर प्रतिक्रियात्मक कार्यवाही के प्रति मनोबल बढ़ाया, कहा कि भारत का इतिहास निडर, साहसी, अधर्म के प्रति हथियार उठाने वाला रहा है। कृष्ण कुमार ने कहा कि भारत पाक युद्ध में लड़ रहे सैनिकों के परिवार के मनोबल की जिम्मेदारी समाज की बनती है। आकाश तोमर, मोहित बढ़ला, विनीत, मनोज तोमर, विशाल, शैलेन्द्र आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...