नई दिल्ली, जून 27 -- कोलकाता। देश का इंजीनियरिंग निर्यात मई महीने में सालाना आधार पर 0.82 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 9.89 अरब डॉलर रह गया। पश्चिम एशिया में भू-राजनीतिक तनाव इसकी मुख्य वजह रही। ईईपीसी इंडिया ने बयान में कहा कि इस अवधि में देश के समग्र वस्तु निर्यात में इंजीनियरिंग वस्तुओं की हिस्सेदारी बढ़कर 25.53 प्रतिशत हो गई। प्रमुख निर्यातक देशों में शीर्ष गंतव्य अमेरिका को भारत का इंजीनियरिंग निर्यात मई में सालाना आधार 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1.74 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। चीन को इंजीनियरिंग निर्यात सालाना आधार पर 21.859 करोड़ डॉलर की तुलना में 5.1 प्रतिशत घटकर 20.736 करोड़ डॉलर रह गया। ईईपीसी के अनुसार जर्मनी, ब्रिटेन, जापान, इटली जैसे देशों को इंजीनियरिंग वस्तुओं के निर्यात में इस वर्ष मई में सकारात्मक वृद्धि देखी गई, जबकि मेक्सिको, त...