नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने विवाद बढ़ने के बाद सोमवार को उन मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर सफाई दी है, जिनमें कहा गया था कि देश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी को ऐसा नक्शा भेंट किया है, जिसमें भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से को बांग्लादेश के हिस्से में दिखाया गया है। सरकार ने सोमवार रात जारी बयान में इस तरह की रिपोर्ट्स को झूठा और मनगढ़ंत बताया। बयान में कहा गया है कि यूनुस ने पाकिस्तान के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को 'The Art of Triumph' नाम की एक किताब भेंट की थी। बयान के मुताबिक यह किताब जुलाई विद्रोह के दौरान ढाका और देश के अन्य हिस्सों में छात्रों द्वारा बनाए गए रंगीन ग्राफिटी आर्ट का संग्रह है। इसमें जनता के आंदोलन, संघर्ष और छात्रों व...