नई दिल्ली, मई 11 -- भारत ने आतंक के खिलाफ अपने रुख को और भी सख्त कर दिया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए आतंकियों पर की गई सटीक सैन्य कार्रवाई के बाद अब भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए कमर कस चुका है। सूत्रों के मुताबिक, भारत जल्द ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की 1267 सैंक्शन कमेटी के सामने ताजा सबूतों के साथ पेश होगा, जिनसे पाकिस्तान की आतंकवाद में मिलीभगत साफ दिखाई देती है।टीआरएफ पर लगेगा शिकंजा भारत ने पाकिस्तान पर आतंकियों को बचाने का आरोप लगाया है, खासकर द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को लेकर, जो लश्कर-ए-तैयबा का ही एक मुखौटा संगठन है। टीआरएफ ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की दो बार जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे। इसके बावजूद, पाकिस्तान ने यूएनएससी के उस बयान में टीआरएफ का नाम...