नई दिल्ली, जुलाई 22 -- 2025 T20 एशिया कप को लेकर अभी भी अनिश्चतता के बादल हैं। ये टूर्नामेंट इस साल आयोजित होगा या नहीं? अभी तक स्पष्ट नहीं है। 24-25 जुलाई को ढाका में एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी की एनुअल जनरल मीटिंग यानी एजीएम होनी है, लेकिन भारत ने बांग्लादेश में होने वाली इस मीटिंग से अपने हाथ खींच लिए हैं। श्रीलंका और अफगानिस्तान का सपोर्ट भी भारत को मिला है और वे भी इस मीटिंग का हिस्सा नहीं होंगे। भारत चाहता है कि एजीएम किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित की जाए, क्योंकि बांग्लादेश में पिछले साल हुए तख्तापलट के बाद से हालात सामान्य नहीं हैं। इस पूरे परिदृश्य से पाकिस्तान के होश उड़े हुए हैं, क्योंकि उसे मोटा नुकसान एशिया कप के कैंसिल होने या पोस्टपोन होने से होने वाला है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी इस ...