इस्लामाबाद, अप्रैल 28 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में रोज नई गिरावट आ रही है। दोनों देशों के बीच जारी तनातनी के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने सोमवार को कहा कि भारत कभी भी पाकिस्तान पर हमला बोल सकता है। रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने यह बात कबूल की है। उन्होंने कहा कि इस संकट को देखते हुए पाकिस्तान ने सीमा पर सेना की तैनाती बढ़ा दी है और उन्हें अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के इस कबूलनामे से पड़ोसी देश में खलबली मच गई है। पाक के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस्लामाबाद में अपने दफ्तर में रॉयटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "हमने अपनी सेना को मजबूत किया है क्योंकि यह कुछ ऐसा है जो अब संभावित लग रहा है। इसलिए उस स्थिति में, कुछ रणनीतिक फैसले लिए जाने है...