नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- भारत ने संयुक्त राष्ट्र के मंच से एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है। भारत ने साफ कर दिया है कि उसे 'आतंकवाद के प्रायोजकों' से सबक लेने की जरूरत नहीं है। मानवाधिकार परिषद की मीटिंग में भारत ने पाकिस्तान को पुलवामा से लेकर मुंबई आतंकवादी हमलों की सूची तक गिना दी। खास बात है कि अप्रैल में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते में फिर तनाव बढ़ गया है। जिनेवा स्थित भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर क्षितिज त्यागी ने मंगलवार को मानवाधिकार परिषद के 60वें सत्र के दौरान कहा, 'हम उस देश की तरफ से किए गए उकसावे का जवाब देने के लिए एक बार फिर मजबूर है, जिसके अपने ही नेतृत्व ने उसकी तुलना कचरे के ट्रक से की थी। वह देश जो शायद अनजाने में ऐसा मुहावरा बन गया है, जो इस परिषद के सामने ...