नई दिल्ली, जून 26 -- - बीते दिनों प्रधानमंत्री की कनाडा यात्रा के दौरान सहमति बनी थी नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत और कनाडा दोनों जल्द उच्चायुक्तों की नियुक्ति करेंगे। दोनों देश नये उच्चायुक्तों की नियुक्ति के लिए आवश्यक तैयारियां कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कनाडा यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच उच्चायुक्तों की नियुक्ति पर सहमति बनी थी। दरअसल, पिछले साल तनाव के बाद दोनों देशों ने अपने-अपने उच्चायुक्तों को वापस बुला लिया था। अब बदली स्थितियों में दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार की कवायद चल रही है। अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी नए वीजा नियमों को लेकर विदेश मंत्रालय के प...