मॉस्को, नवम्बर 18 -- रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले महीने भारत आ रहे हैं। दोनों देशों ने इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों रूस पहुंचे हैं। मॉस्को में सोमवार को उन्होंने अपने समकक्षी, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात भी की है। विदेश मंत्री ने बैठक के दौरान भारत और रूस के संबंधों को लेकर अहम टिप्पणियां की हैं। उन्होंने कहा है कि भारत और रूस लंबे समय से साथ हैं और इस संबंध ने वैश्विक स्थिरता को बनाए रखने में अहम रोल निभाया है। लावरोव के साथ बैठक के दौरान अपने उद्घाटन भाषण में जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में कई द्विपक्षीय समझौतों, पहलों और परियोजनाओं पर चर्चा चल रही है। उन्होंने कहा, "मैं इस अवसर का स्वागत करता हूं और हमारी नियमित बातचीत, हमारे द्विपक्षीय सहयोग ...