नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), खादी, हथकरघा और वस्त्र मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यहां निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राज्य सरकार निवेशकों को हरसंभव मदद करेगी। राकेश सचान इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत- रूस कारोबार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने किया। इस दौरान इनवेस्ट यूपी पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। राकेश सचान ने रूस के अधिकारियों और कारोबारियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन दोनों देशों के कारोबारी रिश्तों को नई ऊंचाई देगा। केंद्र व प्रदेश सरकार भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। मंत्री ने कहा भारत ...