नई दिल्ली, मई 11 -- - पेशेवरों के लिए खुलेंगे नए अवसर, भारतीय कंपनियां यूके से जुड़ी सरकारी कामों में लगा सकेंगी बोली - शैक्षिक सेवाओं, परिधान, जूते और जमे हुए झींगे जैसे खाद्य पदार्थों के लिए निर्यात का अवसर पैदा होने की संभावना नई दिल्ली। विशेष संवाददाता भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) दोनों पक्षों के लिए व्यापार के नए अवसर खोलेगा। भारत का माना है कि समझौते के अमल में आने से कुछ विशेष क्षेत्रों से जुड़े उत्पादों के निर्यात में बढ़ोतरी होगी। इससे बेहतर आपूर्ति श्रृंखला और उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। भारत के लिहाज से निर्यात के मोर्चे पर नए क्षेत्र खुलेंगे, जिससे इंजीनियरिंग सामान, ऑटो पार्ट्स, इंजन और कार्बनिक रसायन जैसे उत्पादों का निर्यात तेजी से बढ़ेगा। जानकार मानते हैं कि यूके में भारतीयों को उच्च गुणवत्ता ...