गया, सितम्बर 12 -- अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए), गया में भारत-भूटान युवा मैत्री शिविर (आईबीवाईएफसी) का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से यह एक पहल है। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रामनरेश ने बताया कि इसका उद्देश्य भारत और भूटान के बीच स्थायी संबंधों को और मजबूत करना है। विजय ऑडिटोरियम में आयोजित इस शिविर में भूटान के राजदूत मेजर जनरल वेत्सोप नामग्याल मुख्य अतिथि के रूप में रहे। इसके अलावा एनसीसी के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ठ सेवा मेडल व अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुये। यह शिविर पर्यावरण जागरूकता, प्रकृति संरक्षण और आपदा प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है। युवाओं को अपने समुदायों में स्थायी पहल करने के लिए प्रेरित करने और दोनों देशों के ब...