नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले पर भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कूटनीतिक कदमों से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वहीं दूसरी तरफ पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से हुए बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे किसी जवाबी हमले की आशंका में पाकिस्तान की रातों की नींद भी उड़ी हुई है। पाक ने इस डर से सीमा पर अपनी तैनाती बढ़ा दी है। इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर भारत के पड़ोसी देशों में हलचल मची हुई है। बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए अब ईरान दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने के लिए आगे आया है। ईरान ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को सुधारने में मदद की पेशकश की है। ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने कहा है कि तेहरान इस्लामाबाद और नई दिल्ली में अपनी उपस्थिति का उपयोग कर इस कठिन समय में मद...