नई दिल्ली, मई 12 -- भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के माहौल के बीच चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने समुद्र में एक विशेष डीगॉसिंग अभ्यास किया है। इस अभ्यास में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल किया गया। चीन ने बाद में बताया कि इस अभ्यास में उन सैनिकों ने भाग लिया, जो हाई लेवल खतरों की परिस्थितियों में ट्रेनिंग कर रहे थे, ताकि भविष्य में युद्ध की स्थिति में तेज निर्णय ले सकें। PLA के नॉर्दर्न थिएटर कमांड की नौसेना इकाई द्वारा किए गए इस अभ्यास में एक युद्धपोत को "क्षतिग्रस्त" स्थिति में मानते हुए उसके चुंबकीय प्रभाव को कम करने की प्रक्रिया (डीगॉसिंग) को अंजाम दिया गया। इस दौरान जवानों ने चुंबकीय डिटेक्टर, पोजिशनिंग उपकरण और डीगॉसिंग वायर जैसे उपकरणों का प्रयोग किया।क्या है डीगॉसिंग अभ्यास डीगॉसिंग एक तकनीकी प...