नई दिल्ली, अगस्त 8 -- भारत के खिलाफ टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका ने एक और बड़ा दावा किया है। विदेश मंत्री मार्को रूबियो का कहना है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच 'युद्ध' हुआ, तो अमेरिका उसमें सीधे तौर पर शामिल हो गया था। खास बात है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम का श्रेय खुद ही लेते रहे हैं। जबकि, भारत ने किसी भी तीसरे पक्ष की भूमिका से इनकार किया है। गुरुवार को एक इंटरव्यू के दौरान रूबियो ने कहा कि ट्रंप शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें 'शांति का राष्ट्रपति' करार दिया। उन्होंने कहा, 'और जब हमने देखा कि भारत और पाकिस्तान में युद्ध हो रहा है, तो हम इसमें सीधे तौर पर शामिल हो गए। और राष्ट्रपति शांति स्थापित करने में सफल रहे।' इस दौरान उन्होंने कंबोडिया और थाईलैंड, अजरबैजान और अर्मेनिया के बीच संघर्ष...