नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- भारत और अमेरिका के रिश्ते जल्द सामान्य हो सकते हैं। हाल ही में एक अमेरिकी अधिकारी ने ऐसे संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीटिंग भी हो सकती है। हालांकि, इसे लेकर उन्होंने जानकारी स्पष्ट नहीं की है। रूसी तेल की खरीद को लेकर अमेरिका लगातार भारत को निशाना बना रहा है। ट्रंप की तरफ से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद से ही रिश्ते तल्ख बने हुए हैं। हालांकि, ट्रंप लगातार यह कह रहे हैं कि उनके भारत और पीएम मोदी से संबंध अच्छे हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि तमाम परेशानियों के बाद भी भारत और अमेरिका के रिश्ते मजबूत बने हुए हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे भरोसा है कि आप दोनों (पीएम मोदी और राष्ट्रपति...