शिशिर गुप्ता और रेजाउल एच. लस्कर, मई 11 -- India-Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक चले तनावपूर्ण हालात शनिवार को एक फोन कॉल के साथ अचानक थम गए। यह फोन कॉल पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला ने भारत के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को दोपहर 3:35 बजे किया, जिसमें पाकिस्तान ने गोलीबारी और हवाई हमलों को रोकने का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव को भारत की ओर से भी सहमति मिली। हालांकि बाद में पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन किया, जिसकी पुष्टि भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी की है। भारत द्वारा पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर रणनीतिक हमलों और अमेरिका के दबाव (आईएमएफ बेलआउट पैकेज) ने पाकिस्तान की सेना को तनाव कम करने पर विवश किया। अमेरिका ने जनरल असीम मुनीर को स्पष्ट संकेत दिया कि यदि तनाव नहीं घटा तो आर्थ...