नई दिल्ली, फरवरी 25 -- भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी खेली। उन्होंने करीब 15 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की है। उन्होंने कोहली को दिग्गज बताया है, इस वजह से नहीं कि वह कितने रन बनाते हैं बल्कि अपने बैटिंग पार्टनर को रन बनाने के लिए प्रेरित करना, जिससे विपक्षी टीम के अंदर डर पैदा होता है। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। वह रविवार को 14000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा। एएनआई से बातचीत में दानिश कनेरिया ने कहा, ''विराट कोहली एक वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर हैं। एक दिग्गज। जब भारत दबाव की स्थिति में होता, वह रन बनाते हैं...