इस्लामाबाद, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को युद्धविराम का ऐलान हो गया। हालांकि, कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने साजिश रचते हुए फिर से भारतीय सीमा में ड्रोन भेजे, जिसे एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। दोनों देशों के बीच शनिवार को सीजफायर का फैसला लिया गया, जिसके बाद कई देशों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। सीजफायर पर बलोच लेखक मीर यार ने ऐलान किया है कि भले ही भारत और पाकिस्तान का सीजफायर हो गया हो, लेकिन हम नहीं रुकने वाले। बलूचिस्तान की आजादी तक लड़ाई जारी रहेगी और अपनी एकता और दृढ़ता से पाकिस्तान को पराजित करेंगे। मीर यार बलोच ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''शैतान पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम के बारे में जानकर निराशा हुई। पाकिस्तान जन्म से ही आतंकवादी है और इस क्षेत्र में आतंकवाद को प्रायोजित करने के पाकिस्तान क...