नई दिल्ली, फरवरी 24 -- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए दो टीमों की सीट कंफर्म हो गई है। ग्रुप-ए का हिस्सा न्यूजीलैंड और भारत ने एकसाथ सेमीफाइनल में एंट्री मारी है। न्यूजीलैंड ने सोमवार को जैसे ही बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की तो कीवियों के साथ-साथ भारत अगले चरण में पहुंच गया। वहीं, बांग्लादेश और मेजबान पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दोनों अपने शुरुआती दो मैच गंवा चुके हैं। बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के अलावा भारत के हाथों 6 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रन और भारत के विरुद्ध 6 विकेट से शिकस्त मिली थी। बांग्लादेश और पाकिस्तान की गुरुवार (27 फरवरी) को टक्कर होगी। यह मैच दोनों के लिए महज औपचारिकता भर रहेगा। न्यूजीलैंड और भारत अपना आखिरी लीग मैच दो मार्च को खेलेंगे।...