नई दिल्ली, जुलाई 10 -- भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने कुछ ओवर पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर उड़ने वाले कीड़ों (लेडीबर्ड्स) की वजह से मैच को रोका गया। इस दौरान खिलाड़ी थोड़ा परेशान नजर आए और इनसे भागते हुए दिखे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट भी परेशान दिखे। बेन ने अंपायर से भी बातचीत की। इंग्लैंड की पारी के 81वें ओवर के दौरान उड़ने वाले कीड़े मैदान पर नजर आए। जिससे सबसे पहले जसप्रीत बुमराह को घेरा। हालांकि बाद में पूरे मैदान पर ये फैल गए। जिसके कारण अंपायर को मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। कुछ मिनट के बाद अपने आप ये मैदान के बाहर चले गए। हालांकि कुछ खिलाड़ियों की जर्सी पर चिपके हुए दिखे। ...