नई दिल्ली, मई 19 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने सोमवार को नई दिल्ली में नए ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) पोर्टल की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत अपने ओसीआई कार्डधारक मूल नागरिकों को विश्वस्तरीय इमीग्रेशन सुविधाएं प्रदान करने के लगातार कोशिश कर रहा है। शाह ने कहा कि ओवरसीज सिटीजन के पंजीकरण को सहज बनाने के लिए अप-टू-डेट यूजर इंटरफेस के साथ नए ओसीआई पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। विश्व के कई देशों में भारतीय मूल के नागरिक रहते हैं और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें भारत आने तथा यहां प्रवास के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो। नया पोर्टल मौजूदा 50 लाख से अधिक ओसीआई कार्डधारकों और नए उपयोगकर्ताओं को बेहतर कार्यक्षमता, उन्नत सुरक्षा और यूजर-फ्रेंडली अनुभव प्रदान करेगा। वर्ष 2005 म...