नई दिल्ली, अगस्त 5 -- बैजबॉल ऐरा का आगाज 2022 में पाकिस्तान की सरजमीं पर हुआ था जब इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के पहले ही दिन 500 रन का आंकड़ा बोर्ड पर लगा दिया था। इंग्लैंड के खेलने के इस अंदाज ने टेस्ट क्रिकेट में एक अलग रोमांच फूंका था। विराट कोहली ने अपने कार्यकाल में दुनिया को टेस्ट क्रिकेट में हार ना मानना सिखाया, वहीं बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम की जोड़ी ने सिखाया कि दूसरी टीम पर हावी होकर कैसे उनका मनोबल तोड़ा जाता है। मगर स्टोक्स-मैकुलम के 'बैजबॉल' की धौंस छोटी टीमों तक ही सीमित रह गई है। जी हां, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ मुकाबले की आती है तो उनकी हेकड़ी निकल जाती है। यह भी पढ़ें- टीम इंडिया रिपोर्ट कार्ड; गिल नहीं सिराज ने किया टॉप, ये 2 खिलाड़ी हुए फेल इंग्लैंड जहां छोटी टीमों के खिलाफ अपना निडर खेल दिखाती है,...